Posts

Showing posts from September, 2021

वेरी सैड हार्ट टचिंग स्कूल लव स्टोरी हिंदी में |

Image
एक लड़की थी, बहुत ही खूबसूरत। जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार भी थी। न किसी से झूट बोलना और न किसी से बातें करना सिर्फ अपने काम से काम रखता था। वह लड़की स्कूल में पढ़ती थी। उसी के क्लास में एक लड़का भी पढता था। वह मन ही मन उससे प्यार करता था। लड़का अक्सर उसके छोटे-मोठे काम किया कर देता था। बदले में जब लड़की मुस्कुराकर उससे थैंक यू कहती थी, तो लड़के की ख़ुशी की सीमा नहीं रहती थी। एक बार की बात है, दोनों लोग साथ-साथ घर जा रहे थे की तभी जोरदार बारिश होने लगी। दोनों ने एक पेड़ के निचे शरण लिया। वह पेड़ बहुत छोटा था। ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए।  लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न कर सका। उसने लड़की को प्रोपोज़ कर दिया। लड़की भी मन ही मन उसे चाहती थी इसलिए वह भी राजी हो गई और इस तरह उन दोनों का प्यार शुरू हो गया।  एक बार की बात है, लड़की उसी पेड़ के निचे उस लड़के का इंतजार कर रही थी। लड़का बहुत देर से आया। उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली, "तुम इतनी देर से क्यों आए? मेरी तो जान ही निकल गई थी।" यह सुनकर लड़का बोला, "अरे बाबा, मैं तुमसे दूर कहा

मेरी पहली मोहब्बत

Image
  महीना कुछ यूं ही नवंबर-दिसंबर की रही होगी। आकाश साफ़ थी हल्की धूप निकल चुकी थी। हम अपने दोस्तों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठकर धूप का लुत्फ उठा रहे थे आज हम दोस्तों यहां वहां की बातें फेंक रहे थे तभी मेरी ध्यान कॉलेज के मेन गेट के पास जाकर टिकी ।  हल्के नीले रंग की स्वेटर, पीली सलवार सूट और अपने रेशमी बालों को मोड़कर आगे की तरफ कर के कोई आ रही थी। उसके चेहरे पर पड़ती हल्की धूप और उसके लिलार की लाल बिंदी गजब की खिल रही थी। जब वह मेरी नजदीक आई तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई।  अरे! यह तो निशा है ।  उसकी नाम मेरे मुंह से अचानक निकल गए। मैंने निशा को कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन उसका अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला था । वह ना तो कभी इंकार की थी और नहीं कभी हामी भरी थी।  बस वह सिर्फ मुस्कुरा कर टाल देती थी । यही कारण था कि मेरे दोस्त मुझे हमेशा कहा करता था कि निशा भी तुम्हें प्यार करती है तभी तो वह तुम्हेंनहीं करती है । आज उसे इतनी सजी - सबरी देखकर मैंने भी ठान लिया था कि आज उससे जवाब लेकर ही रहूंगा।  अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में मौका मिला उससे पूछ ही लिया "